26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर बैठक सम्पन्न

प्रखंड सभागार में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी छंदा भट्टाचार्य की अध्यक्षता में बिरसा प्रधानमंत्री खरीफ़ फसल बीमा को लेकर बैठक हुई.

फसल बीमा कराने के लिए किसानों को प्रेरित करें :बीडीओ फोटो बैठक में उपस्थित किसान एवं सीएससी संचालक कैरो. प्रखंड सभागार में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी छंदा भट्टाचार्य की अध्यक्षता में बिरसा प्रधानमंत्री खरीफ़ फसल बीमा को लेकर बैठक हुई. बैठक में एचडीएफसी बैंक के बीमाकर्ता, कृषक मित्र, मुखिया व सीएससी संचालकों को बीमा करने की विधि, लाभुक के चयन और उसके द्वारा आवेदन करने में लगने वाली दस्तावेज जिसके तहत लगान रसीद, वंशावली, बैंक पासबुक, मोबाईल इत्यादि के साथ संबंधित ग्राम प्रधान व जनप्रतिनिधियों के प्रमाणित दस्तावेज लेने जैसे विषयों पर जानकारी दी गयी. बैठक में सीएससी संचालक और मुखिया द्वारा भी लाभुक द्वारा आवेदन भरने से लेकर ऑनलाईन पोर्टल में काम करने समय आने वाली समस्या के बारे में भी चर्चा की गयी. बीमा करने को अंतिम तिथि 31 जुलाई रखी गयी है और इसमें ज्यादा से ज्यादा किसानों को आवेदन करवाने पर जोर दिया गया. बैठक में बीडीओ छंदा भट्टाचार्य, प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामसहाय टाना भगत, प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक ज्ञान साहू, एटीएम सुमन तिग्गा, अनुराधा कुमारी, प्रभारी प्रखंड आपूर्ती पदाधिकारी किशोर उरांव, मुखिया अरविंद उरांव, सुमन उरांव,बीरेंद्र महली, कृषक मित्र समीम अंसारी, फुलमनी उरांव, कुंवर साहू, सीएससी संचालक रिंकू प्रसाद, दिलीप सिंह, बाबूलाल उरांव, बजरंग उरांव, सरवन साहू, रामप्रकाश यादव सहित प्रखंड कर्मी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel