लोहरदगा. रविवार को झखरा कुंबा सभागार में राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा, लोहरदगा जिला समिति की अगुवाई में बैठक हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सोमदेव उरांव ने की, जबकि संचालन जिला सचिव सुकेनदर उरांव ने किया. बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर रूढ़िजन्य जनजातीय प्रथा को बैनर-पोस्टर पर अंकित कर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा. सभी से मिल-जुलकर जोर-शोर से कार्यक्रम मनाने की अपील की गयी. बैठक में सभा के जिला समिति और कोर कमेटी के सदस्य बिरसा उरांव, सोमे उरांव, मंगलदास उरांव, बंदे उरांव, बिहारी भगत, ज्ञान मुंडा, रवि महली, रेणु उरांव, कृष्ण उरांव, जयंती उरांव, राजमनी उरांव, विशनी उरांव, प्रमीला उरांव, सुनीता उरांव समेत कई लोग मौजूद थे. धर्म सम्राट स्वामी करपात्री जी महाराज की जयंती 27 को
भंडरा़ धर्म सम्राट स्वामी करपात्री जी महाराज की 118 वीं जयंती समारोह स्वामी करपात्री सेवा सदन मसमानो आश्रम परिसर में 27 जुलाई को मनाया जायेगा. इसके मुख्य अतिथि चंद्रकांत रायपत प्रांत अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद झारखंड, विशिष्ट अतिथि एसडीओ लोहरदगा, ज्योतिषाचार्य पं दिवाकर पाठक, शिव शंकर उरांव पूर्व विधायक गुमला, डाॅ बिंदेश्वर उरांव निदेशक सेवेन स्टार्स एकेडमी रांची एवं मुख्य वक्ता मिथलेश्वर नाथ मिश्र प्रांत मंत्री विश्व हिन्दू परिषद झारखंड होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है