फोटो. घायल लोग सेन्हा. सड़क दुर्घटना में मिस्त्री और एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये. दोनों घायलों को स्थानीय लोग और राहगीरों द्वारा निजी वाहन से इलाज के लिये सदर अस्पताल लोहरदगा भेजा गया. वहीं घटना की सूचना मिलने पर घटना स्थल पहुंच सेन्हा पुलिस ने घटना का जायजा लिया. विदित हो कि सेन्हा थाना क्षेत्र के बक्सीडीपा में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल (जेएच 05 एक्स 1889) पर सवार युवक एवं वाहन मिस्त्री गम्भीर रूप से घायल हो गये. दोनों घायलों को निजी वाहन टोटो से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों के निगरानी में दोनों का इलाज किया जा रहा है. वही एक घायल युवक की पहचान मुर्की निवासी बिशु उरांव का पुत्र सिकेन्द्र उराँं तथा दूसरा युवक का पहचान वाहन मिस्त्री के रूप में की गयी. वाहन मिस्त्री खराब गाड़ी को बना रहा था और सिकेन्द्र उरांव खड़ा था. उसी दैरान अज्ञात वाहन का चालक के लापरवाही से दोनों को टक्कर मार दिया. फिलहाल दोनो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वही पुलिस घटना को लेकर जांच पड़ताल कर रही है. एएसआई अलबिना लकड़ा ने बताया कि अज्ञात वाहन टक्कर मारने के पश्चात चालक घटना स्थल से गाड़ी ले कर फरार हो गया है. जिसका छानबीन पुलिस कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है