27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मृतक के घर पहुंचे सांसद प्रतिनिधि एवं अंजुमन के लोग

कैरो थाना क्षेत्र के हनहट निवासी सजिर अंसारी (पिता गफ्फार अंसारी) को मंगलवार रात हाथी द्वारा कुचलकर मारने की सूचना मिलने पर लोहरदगा लोकसभा के सासंद सुखदेव भगत ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया.

फोटो शोक व्यक्त करते लोग कैरो लोहरदगा: कैरो थाना क्षेत्र के हनहट निवासी सजिर अंसारी (पिता गफ्फार अंसारी) को मंगलवार रात हाथी द्वारा कुचलकर मारने की सूचना मिलने पर लोहरदगा लोकसभा के सासंद सुखदेव भगत ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया. सांसद सुखदेव भगत जेपीसी की बैठक मे भाग लेने के लिए दिल्ली में है. उन्होंने घटना क्रम की जानकारी लेते हुए अपने जिला सांसद प्रतिनिधि साजिद अहमद को मृतक के घर भेजकर दुख इस घड़ी मे पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने की बात कही. सांसद प्रतिनिधि साजिद अहमद 9 बजे सुबह जिला निगरानी समन्वय समिति के सदस्य मनोज सोन तिर्की युवा अध्यक्ष गुलाम जिलानी कैरो प्रखंड अंजुमन के सेक्रेटरी समीद अंसारी, अंजुमन इस्लामिया कैरो के सेक्रेटरी मुस्लिम अंसारी, अख्तर अंसारी, जोरावर खान, अविनाश उरांव के साथ पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर मृतक के पिता से मिलकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया एवं घटना की विस्तृत जानकारी ली. ..विधायक प्रतिनिधि ने की मृतक के परिवार की मदद फोटो. मौजूद लोग लोहरदगा. कैरो प्रखंड के हनहट निवासी साजिर अंसारी (पिता गफ्फार अंसारी) को हाथी ने कुचल दिया था, जिससे उनकी मृत्यु हो गयी थी. मौके पर विधायक प्रतिनिधि निशिथ जयसवाल जाम स्थल पर पहुंच लोगों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया एवं जाम हटवाकर सदर अस्पताल पहुंचे और सिविल सर्जन लोहरदगा से बात कर मृतक का पोस्टमार्टम कराया. उन्होंने मृतक के आश्रितों से मिलकर ढांढस बंधाया, साथ ही वन प्रमंडल पदाधिकारी से बात कर मृतक के आश्रितों को तत्काल 25 हज़ार मुआवज़े की राशि उपलब्ध करायी तथा जल्द विभाग द्वारा पौने चार लाख रुपये उपलब्ध कराने की बात कही. मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी को जल्द हाथी भगाने वाली टीम को कार्रवाई करने और फ़्लड लाइट लगवाने को कहा. मौक़े पर विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल ने कहा कि इस दुख की घड़ी में स्थानीय विधायक डॉ रामेश्वर उरांव सहित हम सब दुखी परिवार साथ हैं. मौके पर इंतखाब आलम,नाजिम अंसारी,मुनीम अंसारी, विशाल डुंगडुंग, असलम अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel