लोहरदगा. सेन्हा प्रंखड का चंदवा नंदवा टोली एक ऐसा गांव है जहां की सड़कें कच्ची है जिसके कारण वर्षा के मौसम में सड़क पर कीचड़ भरा जाता है़ इस कारण जनता को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सांसद प्रतिनिधि ने जनहित में इस पथ का निर्माण कराने की मांग सांसद से की थी. सांसद नई दिल्ली में ग्रामीण विकास विभाग की मंत्री दीपिका पांडे सिंह से मुलाकात कर इस सड़क के संदर्भ में उन्हें अवगत कराते हुए शीघ्र सड़क बनाने का आग्रह किया. साथ ही सांसद ने अपने संसदीय क्षेत्र के अनेक जर्जर सड़कों का भी निर्माण करने का आग्रह किये. मंत्री ने सांसद की मांगों को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर सड़क निर्माण करने का आश्वासन दिया. मौके पर बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह उपस्थित थे. पीएम श्री कस्तूरबा गांधी विद्यालय में आज से नामांकन शुरू सेन्हा़ प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सेन्हा में मैट्रिक पास बालिकाओं का वाणिज्य संकाय में नामांकन प्रारंभ है.वार्डेन पूनम कुमारी ने बताया कि मैट्रिक की परीक्षा में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं का नामांकन लिया जा रहा है. अन्य विद्यालयों से भी 60 प्रतिशत के साथ मैट्रिक परीक्षा उतीर्ण करने वाली छात्राएं 15 जुलाई से 25 जुलाई तक नामांकन करा सकती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है