23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ए डिविजन फुटबॉल लीग में नदिया हॉस्टल ने जीता पहला मुकाबला

ए डिविजन फुटबॉल लीग में नदिया हॉस्टल ने जीता पहला मुकाबला

लोहरदगा़ जिला फुटबॉल संघ लोहरदगा के तत्वावधान में ए डिविजन फुटबॉल लीग प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच यंग वारियर लोहरदगा बनाम नदिया हॉस्टल लोहरदगा के बीच नदिया स्कूल मिनी स्टेडियम में खेला गया. मुख्य अतिथि के रूप में डीआरयूसीसी सदस्य, पूर्व इंचार्ज सोश झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी राज रुद्रा एवं युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सह ओडिशा प्रभारी अभिनव सिद्धार्थ उपस्थित थे. अतिथियों का स्वागत जिला फुटबॉल संघ के सचिव जाहिद अहमद ने बुके देकर किया. इसके बाद खिलाड़ियों से परिचय कराते हुए राज रुद्रा ने मैच का विधिवत उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि जिला फुटबॉल लीग खिलाड़ियों के लिए पहला मंच है, जिससे वे राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सकते हैं. सांसद सुखदेव भगत के प्रयासों से यह आयोजन संभव हो पाया है. मुख्य अतिथि अभिनव सिद्धार्थ ने खिलाड़ियों से मेहनत, लगन और अनुशासन के साथ खेलने की अपील की. उन्होंने कहा कि खेल से आपसी भाइचारा बढ़ती है़ समाचार लिखे जाने तक नदिया हॉस्टल ने यंग वारियर को 2-0 से पराजित कर उद्घाटन मैच जीत लिया था. इस अवसर पर जाहिद अहमद, मनोज तिर्की, रवि रौशन बेक, विकास सहदेव, सुरेन्द्र लोहरा समेत अनेक खेलप्रेमी उपस्थित थे. निर्णायक की भूमिका में प्रकाश उरांव, कृष्णा उरांव, जिवेंद्र महतो व कमलेश उरांव थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel