लोहरदगा. नगर परिषद लोहरदगा के कर्मचारी विरोधी रवैया के कारण नगर परिषद के सफाई कर्मी 19 मई 2025 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को लाचार है. इसकी जानकारी देते हुए संघ के महेश सिंह ने बताया कि नगर परिषद से पैसा मिलने के बावजूद मात्र जनवरी 2025 का वेतन कंपनी ने दिया. समाज का सबसे निरीह नगरपालिका के कर्मचारी का शोषण कंपनी द्वारा किया जा रहा है. फरवरी से अप्रैल 2025 तक का वेतन बकाया है. वेतन नहीं मिलने से बाल-बच्चे की पढ़ाई-लिखाई में काफी परेशानी हो रही है. बीमार सदस्य को डाक्टर से दिखा कर दवा खरीदने का पैसा नहीं है. दुकानदार राशन उधार देना बंद कर दिया है. बैठक कर स्थिति की समीक्षा की गयी. तत्पश्चात सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि जब तक पूरा वेतन का भुगतान नहीं होगा,तब हमलोग 19 मई से हड़ताल में रहेंगे. इस बात को लेकर नगर परिषद लोहरदगा के प्रशासक से भी मिले. पूर्व में भी एक बार एक कंपनी नगरपालिका आया था.वह कर्मचारियों का वेतन-भत्ता लेकर भाग गया था.आज भी कर्मचारियों को वही शंका हो रही है. कहा गया कि जब नगर परिषद पैसा देगा,तब कंपनी वेतन देगा, तो फिर कंपनी की क्या जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है