कैरो़ जिले के कैरो और भंडरा प्रखंड की सीमा पर स्थित नंदनी डैम दर्जनों गांवों के किसानों के लिए वरदान साबित हो रहा है. इस डैम का निर्माण वर्ष 1957-58 में एक छोटे से चेक डैम के रूप में किया गया था. उस समय यहां से केवल एक नहर में पानी का बहाव होता था. समय के साथ क्षेत्र में तीन नहरों का निर्माण हुआ और वर्ष 1983-84 में करीब नौ करोड़ रुपये की लागत से डैम का विस्तारीकरण किया गया. अब यह डैम कैरो तथा कुड़ू प्रखंड की ओर बहने वाली नहरों के माध्यम से आकाशी, खरुमाटू, अंबवा, चरिमा, बंडा, नरौली, उतका, कैरो, बिराजपुर, नगड़ा, सुकूरहुटु व कोलसिमरी पंचायत के गांवों के किसानों को लाभ पहुंचा रहा है. प्रखंड का कुल क्षेत्रफल 14383.83 हेक्टेयर है, जिसमें कृषि योग्य भूमि 8100.24 हेक्टेयर और सिंचित भूमि 4891.99 हेक्टेयर है. कैरो पंचायत में कुल 1089.42 हेक्टेयर कृषि भूमि है, जिसमें 783.64 हेक्टेयर कृषि योग्य है और 592.73 हेक्टेयर सिंचित है. नंदनी डैम से पानी छोड़े जाने के कारण कैरो पंचायत के लगभग 80% खेतों में धान रोपनी का कार्य पूर्ण हो चुका है. डैम व नहर के निर्माण से क्षेत्र में खेती-किसानी में काफी वृद्धि हुई है. साथ ही इससे ग्रामीणों का शहरों की ओर पलायन भी कम हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है