23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नंदनी पेयजल योजना बंद, छह हजार लोग पीने के पानी को तरसे

नंदनी पेयजल योजना बंद, छह हजार लोग पीने के पानी को तरसे

भंडरा. भंडरा प्रखंड के अकाशी पंचायत अंतर्गत नंदनी पेयजल आपूर्ति योजना पिछले दो महीने से बंद है. इसके चलते अकाशी, कुम्हारिया, अंबा टोली और खारउमाटू गांव के करीब छह हजार लोग पीने के पानी के लिए परेशान हैं. बरसात के मौसम में ग्रामीणों को कुएं का दूषित पानी पीना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत क्षेत्र के अधिकांश चापाकल खराब हैं. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग न तो जलापूर्ति चालू कर रहा है और न ही चापाकलों की मरम्मत करवा रहा है. नंदनी योजना के तहत इन गांवों में पाइपलाइन से जलापूर्ति की जाती है. लेकिन दो महीने से पेयजल आपूर्ति बाधित है क्योंकि बिजली आपूर्ति के लिए आवश्यक छह खंभों में से कई गिर चुके हैं. इसके कारण मोटर नहीं चल पा रही और जलापूर्ति ठप है. ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर बीडीओ और सीओ को आवेदन भी दिया है. बावजूद इसके अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ग्रामीणों ने जल्द से जल्द जलापूर्ति बहाल करने की मांग की है. युवक को सांप ने डंसा, गंभीर

लोहरदगा़ भंडरा थाना क्षेत्र के उदरंगी सेगरा टोली निवासी रामनाथ महतो के पुत्र पंकज महतो को एक विषैले सांप ने डंस लिया. जिससे उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार पंकज महतो गन्ने के खेत में मिट्टी चढ़ाने का काम कर रहा था. इसी क्रम में उसे सांप ने डंस लिया. युवक ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. इसके पश्चात परिजनों ने युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel