22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन आज

नालसा नयी दिल्ली के निर्देश पर 10 मई 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा.

लोहरदगा. नालसा नयी दिल्ली के निर्देश पर 10 मई 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. झारखंड में इसकी शुरुआत लोहरदगा जिला के नये नगर भवन से वर्चुअल माध्यम से झारखंड उच्च न्यायालय के वरिष्ठतम न्यायाधीश-सह-झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद करेंगे. इस कार्यक्रम में झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति अनुभा रावत चौधरी भी मौजूद रहेंगी. उद्घाटन कार्यक्रम पूर्वाह्न 10.30 बजे शुरू होगा. उपायुक्त-सह-उपाध्यक्ष डालसा डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने आज नया नगर भवन और सदर प्रखण्ड कार्यालय के समीप मैदान में लगाये जा रहे स्टॉल की तैयारियों का निरीक्षण किया. नया नगर भवन लोहरदगा में वर्चुअल माध्यम से राष्ट्रीय लोक अदालत कार्यक्रम की शुरुआत की जायेगी. वहीं समीप मैदान में शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, राजस्व विभाग, उद्योग विभाग, आधार, सामाजिक सुरक्षा, बैंक, स्वास्थ्य विभाग, डालसा, जेएसएलपीएस, नगर परिषद, कृषि विभाग, भूमि संरक्षण, जल छाजन, परिवहन विभाग और हिण्डाल्को के कुल 20 स्टॉल रहेंगे. कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के द्वारा परिसंपत्तियों का भी वितरण किया जाएगा. डालसा सचिव राजेश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के वर्चुअल उद्घाटन के बाद लोहरदगा सिविल कोर्ट परिसर में कुल 07 बेंचों के माध्यम से लोक अदालत में रेफर किये गये मामलों पर विचार किया जायेगा. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, सिविल जज सीनियर डिवीजन-II अभिषेक कुमार, आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, एसडीओ अमित कुमार, एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel