23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आतंकवाद को पनाह देनेवालों पहचानने की जरूरत

देश में आतंक फैलाने का कुत्सित प्रयास करने वाले आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की इच्छा लोहरदगा के लोगों ने जतायी है.

लोहरदगा. पहलगाम में निर्दोष लोगों की हत्या कर देश में आतंक फैलाने का कुत्सित प्रयास करने वाले आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की इच्छा लोहरदगा के लोगों ने जतायी है. लोगों का कहना है कि आतंक को पनाह देने वाले पाकिस्तान को अब सबक सिखाने का वक्त आ गया है और अब वक्त है कि पाकिस्तान को उसके किए की सजा उसके घर में घुसकर दी जाए. इस मौके पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. समाजसेवी सह वरिष्ठ भाजपा नेता ओम प्रकाश सिंह ने कहा है कि यहां नरेंद्र मोदी की सरकार है और छेड़ने वाले को कभी छोड़ेगी नहीं. पाकिस्तान का जो हश्र होगा वह किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी. वक्त आ गया है कि पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर करारा जवाब दिया जाए. समाजसेवी सह होटल व्यवसाई मनोज जायसवाल का कहना है कि पाकिस्तान अपनी दोगली नीति से बाज नहीं आ रहा है और हमारे देश में अशांति फैलाने में हमेशा लगा रहता है. लेकिन पाकिस्तान यह भूल गया है कि अभी देश में नरेंद्र मोदी की सरकार है और यह सरकार इस तरहे के करने हरकतों को किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं करेगी. वक्त आ गया है कि पाकिस्तान को उसकी ही भाषा में उसके ही घर में घुसकर सबक सिखाई जाए. ताकि आने वाली उनके सात पुश्तों की हिम्मत ना हो कि भारत की तरफ नजर उठाकर देख सके. अविराम एजुकेशन सोसाइटी के डायरेक्टर इंद्रजीत भारती का कहना है कि भारत एक शांतिप्रिय देश है. लेकिन अशांति फैलाने वालों को यह देश कभी बख़्शती नहीं है. वक्त आ गया है कि पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर ही जवाब दिया जाए. ताकि दोबारा ऐसा दुस्साहस वह नहीं कर सके. भारत के धैर्य की परीक्षा पाकिस्तान ना ले अब पाकिस्तान को अपने किए की सजा भुगतने के लिए तैयार रहने की जरूरत है. युवा व्यवसाई रवि खत्री का कहना है कि विश्व में आतंकवाद का खत्म करने की शुरुआत भारत सरकार ही करेगी और सरकार पाकिस्तान में बैठे आतंकियों से निपटने का मन बना चुकी है. आने वाले दिनों में पाकिस्तान को वह सजा मिलेगी जिसकी कल्पना सपने में भी पाकिस्तान ने नहीं की होगी. आतंकवादियों को पालने वाला देश पाकिस्तान आज कटोरा लेकर भीख मांग रहा है. लेकिन अपनी करतूत से बाज नहीं आ रहा है. मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष अभिषेक पोद्दार का कहना है कि पाकिस्तान अपनी नापाक इरादों से हमेशा भारत को परेशान करने की मंशा रखता है. लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पूरा देश खड़ा है और पाकिस्तान को उसके करतूत की सजा मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel