लोहरदगा़ प्रतिभा अगर लक्ष्य के प्रति समर्पित हो तो उसे सफलता जरूर मिलती है. ऐसा ही कर दिखाया है सुदूरवर्ती पेसरार थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव की नेहा भगत ने. पूर्व सैनिक सनीराम भगत की पुत्री नेहा ने रांची विश्वविद्यालय की बीएससी (2016-19) सत्र की परीक्षा में जूलॉजी विषय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया. उन्हें 15 जुलाई को रांची के मारवाड़ी कॉलेज में आयोजित दीक्षांत समारोह में राज्यपाल संतोष गंगवार, रांची यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर, मारवाड़ी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ मनोज कुमार सहित अन्य अतिथियों ने सम्मानित किया. नेहा की प्रारंभिक शिक्षा लिबेंस एकेडमी से तथा प्लस टू की पढ़ाई डीएवी लोहरदगा से हुई. बीएससी की पढ़ाई उन्होंने मारवाड़ी कॉलेज, रांची से पूरी की. पढ़ाई के प्रति उनके समर्पण और आत्म अनुशासन ने उन्हें यह मुकाम दिलाया. नेहा के पिता ने बताया कि ड्यूटी के दौरान उन्होंने बेटियों को मां के साथ किराये के मकान में रखकर शिक्षा दिलायी. नेहा ने समय सारणी बनाकर नियमित पढ़ाई की और अपनी प्रतिभा को निखारा. वर्तमान में नेहा किस्को स्थित राजकीय अनुसूचित जनजाति आवासीय उच्च विद्यालय में पढ़ा रही हैं. उनकी इस सफलता से लोहरदगा जिले में खुशी की लहर है. लोगों ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि नेहा ने साबित कर दिया कि प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं होती.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है