25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इतिहास और शहीदों के सम्मान से किसी भी स्थिति में समझौता नहीं : मोज्जमिल अहमद

इतिहास और शहीदों के सम्मान से किसी भी स्थिति में समझौता नहीं : मोज्जमिल अहमद

लोहरदगा़ हूल दिवस पर भाजपा द्वारा संथाल परगना को अस्थिर करने की कोशिश की गयी. जिसके विरोध में झामुमो कार्यकर्ताओं ने झामुमो जिला अध्यक्ष मोज्जामिल अहमद के अगुवाई में गुरुवार को भाजपा का जलाया पुतला. विरोध प्रदर्शन के दौरान जेएमएम कार्यकर्ता मोज्जमिल अहमद के नेतृत्व में झामुमो कार्यालय से लेकर सुभाष चंद्र बोस चौक तक पैदल मार्च किया और वहां भाजपा का पुतला दहन किया. कार्यकर्ताओं ने हूल दिवस के अपमान का बदला लेगा झारखंड के नारे लगाये. मोज्जमिल अहमद ने कहा कि पार्टी अपने इतिहास और शहीदों के सम्मान से किसी भी स्थिति में समझौता नहीं करेगी. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा भोगनाडीह में पूर्व नियोजित हिंसा साजिश का हिस्सा है़ इस कांड के पीछे शामिल लोगों का खुलासा जल्द होगा और जनता के सामने भाजपा की घिनौनी साजिश को बेनकाब किया जायेगा. मौके पर जिला सचिव अनिल उरांव, महिला नेत्री नीरू शांति भगत, झामुमो नेत्री सह सेन्हा जिला परिषद सदस्य राधा तिर्की, केंद्रीय सदस्य तिवारी उरांव, अख्तर अंसारी, परवेज अंसारी, मंसूर अंसारी, सरस्वती कच्छप, शंकर उरांव, आकाश साहू, राजकिशोर राम, अफरोज अंसारी, सुष्मा उरांव, संध्या उरांव, राजकुमारी उरांव, सजाद अंसारी, कृष्णा उरांव, अरविंद उरांव, विनेश कुमार गुप्ता, राजेश्वरी भगत, लालू लोहरा, अजय उरांव, संतोष उरांव, अख्तर अंसारी, सतीम टोप्पो, सरिता भगत, धनपत उरांव, इसरार अहमद, बालमुकुंद लोहरा, श्यामनंदन लोहरा, बुधुवा उरांव, लक्छमण लोहरा, बुधुवा उरांव, मोबाराक अंसारी, सहजहां अंसारी, महमूद अंसारी, समी अहमद, नसीम अंसारी, निर्झर कुजूर,किशन कुमार तूरी, सफरोज़ अंसारी, सलीम अंसारी, जुबेर अंसारी, समसेर अंसारी, बिफई उरांव, जितेंद्र उरांव,चमन किसान, संतोष नगेशिया, अशोक उरांव, शाहरुक अंसारी, प्रमोद उरांव सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel