कैरो. प्रखंड के कैरो उतका में विगत छह दिनों से चल रहे विश्व कल्याण रुद्र महायज्ञ के सातवें दिन गुरुवार को दैनिक पूजन हवन ,हवन कुंड परिक्रमा के साथ-साथ नगर भ्रमण का कार्यक्रम संपन्न कराया गया. यज्ञ के सातवें दिन मुख्य रूप से नगर भ्रमण किया गया. जिसके तहत यज्ञ स्थल से भक्त धार्मिक जयकारा लगाते हुए कैरो मुख्य चौक,साहू मुहल्ला होते हुए पुनः यज्ञ स्थल पहुंचे. वहीं प्रतिदिन रात्रि में वृंदावन ,वाराणसी, चित्रकूट, अयोध्या आदि जगहों से आये आचार्यो के द्वारा प्रवचन एवं रामलीला का आयोजन किया जाता है. नगर भ्रमण कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति के बिपिन सिंह, जगदीश यादव, रवि प्रजापति, रौशन तिवारी, वीरेन्द्र यादव, अमरेंद्र यादव, भोला प्रसाद, बजरंग सोनी, आदित्य यादव, अशोक सोनी, नीरज कांत त्रिपाठी, सूर्यकांत त्रिपाठी, कौशल कांत त्रिपाठी, राजू सोनी आदि लगे हुए थे. नगर भ्रमण को देखते हुए एसआइ मनोज गुप्ता के नेतृत्व में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है