27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीसी सेंटर संचालक से लूटपाट मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के सिंजो चौक में संचालित बीसी सेंटर संचालक से लूटपाट मामले में फरार आरोपियों में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए गुरुवार को लोहरदगा जेल भेज दिया है.

कुड़ू. थाना क्षेत्र के सिंजो चौक में संचालित बीसी सेंटर संचालक से लूटपाट मामले में फरार आरोपियों में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए गुरुवार को लोहरदगा जेल भेज दिया है. कुड़ू थाना में आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक हारिष बिन जमां ने बताया कि पिछले 10 मार्च को कुड़ू थाना क्षेत्र के सिंजो चौक में संचालित बीसी सेंटर के संचालक सिंजो बारडीह गांव निवासी चांद खान से दो बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने 60 हजार नकद तथा अन्य कागजात लूट कर फरार हो गये थे. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लूट के पांच घंटे के भीतर दो अपराधियों शमीम खान तथा फरहान अंसारी को लूटपाट में प्रयुक्त बाइक के साथ गिरफ्तार किया था. साथ ही लूटी गयी राशि में चार हजार नकद बरामद किया गया था. पकड़े गये आरोपियों ने घटना में शामिल अपराधियों की जानकारी दी थी. पुलिस अधीक्षक हारिष बिन जमां को सूचना मिली कि लूटपाट में शामिल एक आरोपी चान्हो थाना क्षेत्र में छिपा हुआ है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी मनोज कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इसमें कुड़ू थाना के अवर निरीक्षक दिनेश कुमार तथा कुड़ू थाना के पुलिस जवान शामिल थे. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम ने रांची जिले के चान्हो थाना क्षेत्र के बड़हेईया गांव में छापामारी करते हुए अशोक यादव के पुत्र रौशन कुमार को गिरफ्तार किया. रौशन कुमार मूल रूप से बिहार के पटना जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के महुली गांव का रहने वाला है तथा वर्तमान में रांची जिले के चान्हो थाना क्षेत्र के बड़हेईया गांव निवासी है. पकड़े गये आरोपी के पास लूट का 490 रुपये, दो देशी कट्टा, दो जीवित कारतूस,लूट का एक मोबाइल फोन तथा एक अन्य फोन तथा अन्य सामान बरामद किया गया. पकड़े गए आरोपी पर चान्हो थाना में पुर्व से एक मामला दर्ज है. पुलिस अधीक्षक हारिष बिन जमां ने बताया कि बीसी सेंटर संचालक से लुटपाट मामले में कुल तीन आरोपी पकड़े गए हैं साथ ही लुट का लगभग चार हजार पांच सौ रुपए,दो हथियार, एक बाइक, लुट का एक मोबाइल सहित तीन मोबाइल फोन जब्त किया गया है. फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है. प्रेस वार्ता में थाना प्रभारी मनोज कुमार अवर निरीक्षक दिनेश कुमार तथा अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel