23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिंदगी में सफलता के लिए आत्मविश्वास होना चाहिए

लोहरदगा क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित शिव प्रसाद साहू मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के द्वितीय सत्र का उदघाटन हुआ.

लोहरदगा. लोहरदगा क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित शिव प्रसाद साहू मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के द्वितीय सत्र का उदघाटन हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में सीने स्टार तथा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि नयी पीढ़ी के लिए सफलता का मूलमंत्र है कि आपकी जिंदगी में आत्मविश्वास अौर जज्बा होना चाहिए. तभी कामयाबी कदम चूमेगी. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मैं कई बार लोहरदगा की पवित्र धरती पर आया हुआ हूं. साहू परिवार से मेरा गहरा पारिवारिक रिश्ता रहा है. इनके बड़े भाई स्वर्गीय नंदलाल साहू से मेरी दोस्ती थी. जलाल आगा साहब इनके मित्र हुआ करते थे, जो मेरे मित्र भी थे. आज नहीं है. परंतु इनकी यादें आज भी जीवंत है.आज जिनकी याद में आइपीएल की तर्ज में एलपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जा रहा है. मेरे बड़े भाई स्वर्गीय शिव प्रसाद साहू एक जिंदादिल इंसान हुआ करते थे. वैसा ही उनके अनुज और मेरे छोटे भाई धीरज प्रसाद साहू जी हैं, जिन्होंने लोहरदगा जैसे छोटे सा जिला में इतना सुंदर स्टेडियम का निर्माण बिना सरकार के मदद का किया है, जो भारत के चुनिंदा स्टेडियम में शुमार होगा. सराहनीय कार्य है. मै बिहारी बाबू पूरे बिहार जो उस समाज झारखण्ड अलग नहीं था. कुछ की नजरों में हिंदुस्तान में प्रथम स्थान आया था, तो कुछ की नजरों में छाया था. उन्होंने कहा की जिंदगी में तीन चीजें अहम् होती है, पढ़ाई लिखाई, खेल कूद व आर्ट व कल्चरचल में सफलता पाना. लेकिन आप किसी एक में भी ध्यान देंगे, तो निश्चित सफल होंगे. उन्होंने धोनी का नाम लेते हुए कहा कि खेल में पूरी दुनिया में छा गये. इस अवसर पर धीरज प्रसाद साहू, हर्षित साहू, दुर्गेश साहू, रीना कुमारी, निशीथ जायसवाल सहित अन्य उपस्थित थे. इस अवसर पर उन्हें धीरज साहू ने स्मृति चिन्ह भेंट किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel