कुड़ू. विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रखंड के पीएम श्री राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय जिंगी में एक पेड़ मां के नाम सीजन टू अभियान का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में विद्यालय के पोषक क्षेत्र में वृहत पैमाने पर पौधरोपण का संकल्प लिया गया. विद्यालय परिसर में फलदार व छायादार पौधा लगाया गया. मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अली रजा अंसारी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति हम सबको अपनी जिम्मेदारी तय करनी पड़ेगी. विद्यालयी छात्र जीवन से ही पेड़ लगाने व उसे बचाने के लिए हर बच्चा दृढ़संकल्पित हो जाये, तो पर्यावरण का संतुलन बनाया जा सकता है. पर्यावरण संबंधी संसाधनों के अंधाधुंध दोहन से पृथ्वी पर जीव-जंतुओं के अस्तित्व पर ही संकट उत्पन्न हो गया है. अधिक से अधिक पेड़ लगाने, जिसमें एक पेड़ अपनी मां के नाम पर जरूर हो, कचरे को रिसाइकिल करने, प्लास्टिक का प्रयोग कम से कम करने के लिए प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मैजिक बस संस्था के राकेश कुमार मिश्रा, अंशिका कुमारी, प्रेरणा कुमारी, चांदो तिर्की, फूलमनी कुमारी, समीना खातून, सरिता टोप्पो, मोनिका उरांव, खुशमारेन मर्शिला तिर्की, संजय उरांव, आदित्य कुमार वैद्य, प्रमेश कुमार सिंह, ज्याउल हक अंसारी तथा अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है