किस्को. बगड़ू थाना क्षेत्र के चरहु रानी ईंट भट्ठा के पास अज्ञात लोग एक वर्ष के बच्चे को छोड़कर फरार हो गये. बच्चे की रोने की आवाज सुनकर पास में काम कर रहे लोगों ने उसे देखा और तत्काल बगड़ू थाना को इसकी सूचना दी. मौके पर मौजूद बबलू खान, वसीम अकरम, इलियास खान, बद्रीनाथ साहू और स्थानीय महिलाओं ने बच्चे को सुरक्षित अपने कब्जे में लिया. सूचना मिलते ही थाना के चौकीदार और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और बच्चे को अपने संरक्षण में लिया. पुलिस ने बच्चे को बाल सहायता केंद्र को सौंपने की बात कही है. मामले की जांच की जा रही है. निःशक्त बच्चों के बीच ट्राइसाइकिल व एजुकेशन किट का वितरण लोहरदगा. जिले के विद्यालयों में पढ़ने वाले निःशक्त 23 बच्चों के बीच ट्राइसाइकिल, एजुकेशन किट, रिक्शा आदि सामग्री का वितरण किया गया. इस मौके पर बीइइओ राजीव रंजन ने कहा कि सरकार द्वारा जरूरतमंद बच्चों को सहायता सामग्री उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी है, जिसे पूरी ईमानदारी से निभाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इन संसाधनों से बच्चे अब और अधिक उत्साह से स्कूल जायेंगे और शिक्षा प्राप्त करेंगे. सामग्री प्राप्त करने वाले बच्चों में रान्थू उरांव, हलीमा सादिया, सनाउल अंसारी, आफताब अंसारी, प्रियांक कुमार आदि शामिल थे. कार्यक्रम में रिसोर्स शिक्षक शिलवंती मिंज, थेरेपिस्ट धीरज पटेल, बीपीओ मंजू कुमारी, बीआरपी सीमा कुमारी और त्रिसंदा कुमारी सहित कई अभिभावक उपस्थित रहे. इस दौरान निःशक्त बच्चों का नया पंजीकरण भी किया गया. बीइइओ ने बताया कि शीघ्र ही पंजीकृत बच्चों को भी सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी. कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को शैक्षणिक और दैनिक गतिविधियों में आत्मनिर्भर बनाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है