23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेना के शौर्य का प्रतीक है, ऑपरेशन सिन्दूर: साहु

भारतीय सेना ने आपरेशन सिंदूर चला कर बीती रात पाकिस्तान में स्थित लगभग आठ आतंकी ठिकानों को भारतीय वायु सेना ने ध्वस्त कर दिया.

लोहरदगा. पूर्व डिप्टी चेयरमैन बलराम साहू ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना को बधाई देते हुए कहा कि बीते दिनों जिस प्रकार पाकिस्तानी आतंकवादियों के द्वारा पहलगाम में निहत्थे भारतीय नागरिकों पर कायराना हमला किया गया, जिसके जवाब में भारतीय सेना ने आपरेशन सिंदूर चला कर बीती रात पाकिस्तान में स्थित लगभग आठ आतंकी ठिकानों को भारतीय वायु सेना ने ध्वस्त कर दिया. जिसमें लगभग 75 आतंकी मारे गये. श्री साहू ने कहा कि भारतीय सेना कि इस बहादुरी पर पूरे देश को गर्व है. भारत देश के ऊपर बुरी नजर डालने वालों के साथ ऐसे ही कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम का प्रतीक है . पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान ने पूरी दुनिया में यह दिखा दिया है कि वह आतंकियों को अपने घर में शरण देता है और वह इस बात को जानता है कि भारत जैसे बड़े देश से सीधी लड़ाई में जितना मुश्किल है. इसलिए समय-समय पर ऐसे कायरता पूर्ण घटना को अंजाम देने के लिए पीओके के रास्ते से अपने आतंकियों को भारत भेजता है. आज पाकिस्तान अपनी खराब आर्थिक स्थिति से जूझ रहा है लेकिन फिर भी बाज नहीं आ रहा है. उसे यह पता नहीं है कि भारत जैसे देश से टकराना उसकी सबसे बड़ी भूल होगी. आने वाले समय में दुनिया के नक्शे में पाकिस्तान नज़र नही आयेगा. श्री साहू ने कहां कि आपरेशन सिन्दूर की सफलता हेतु मैं भारत के जल थल एवं वायु सेना को सैल्यूट करता हूं साथ ही भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद देता हूं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel