27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हमारे युवा पीढ़ी देश का भविष्य है : धीरज साहू

रायपुर छत्तीसगढ़ में साहु और वैश्य महा सम्मेलन में पू्र्व राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.

लोहरदगा. रायपुर छत्तीसगढ़ में साहु और वैश्य महा सम्मेलन में पू्र्व राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ धीरज प्रसाद साहू ने दीप प्रज्वलित कर किया गया । कार्यक्रम में आए हुए समाज के सदस्यों ने बुके एवं शाल देकर धीरज प्रसाद साहू जी को सम्मानित किया. मौके पर पूर्व विधायक धनेन्द्र साहू भी मौजूद, इस मौके पर श्री साहू ने विद्यार्थियों के लिए बने छात्रावास का उदघाटन किया . साहू एवं वैश्य महासम्मेलन में आए हुए समाज के सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए धीरज प्रसाद साहू ने अपने संबोधन में कहा कि आज रायपुर, छत्तीसगढ़ में साहू एवं वैश्य महा सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होना मेरे लिए एक अत्यंत गर्व और सौभाग्य की बात रही है.इस ऐतिहासिक अवसर पर साहू और वै श्य समाज के गणमान्यों ने जो स्नेह, मान-सम्मान और आदर प्रदान किया, उसके लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ. साहू और वैश्य समाज न केवल सामाजिक और आर्थिक रूप से देश की रीढ़ हैं, बल्कि संस्कार, सेवा और संगठन की मिशाल भी हैं.इनकी एकता, अनुशासन और समाज के प्रति प्रतिबद्धता सराहनीय है.

मुझे गर्व है कि मुझे ऐसे प्रतिष्ठित सम्मेलन में मुख्य अतिथि बनने का अवसर मिला. यह न केवल मेरा सौभाग्य है, बल्कि एक बड़ी जिम्मेदारी भी है कि हम सभी मिलकर समाज और राष्ट्र के उत्थान में अपना योगदान दें.श्री साहू ने अपने संबोधन से समाज के युवाओं को संगठन हेतु आगे आने एवं देश के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान देने हेतु आग्रह किया .साथ ही यह कहा कि हमारे युवा पीढ़ी देश का भविष्य है जो आगे चलकर अलग-अलग क्षेत्र में देश के विकास में अपना बहुमूल्य सहयोग देंगे. इसलिए इनको आगे बढ़ाने के लिए हम सभी को मिलकर इन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए .श्री साहू ने इस अवसर पर और भी कई बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज की बच्चियों का उच्च शिक्षा में जाना हमारे लिए गर्व का विषय है. आज देश में महिलाओं की भागीदारी हर क्षेत्र में बढ़ चढ़कर देखी जा रही है. इसलिए हमें भी पूर्ण विश्वास है की हर क्षेत्र में हमारे समाज की बच्चियां अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगी जिसमें हम सभी अभिभावक गण उनका भरपूर सहयोग करेंगे .मौके पर राज्य के विभिन्न स्थानों से आये लोग बडी संख्या में मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel