22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल, अतिक्रमण पर नोटिस तय

बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल, अतिक्रमण पर नोटिस तय

लोहरदगा़ उपायुक्त डॉ ताराचंद की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी. उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी को मोटर वाहन अधिनियम का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जाये. नियमित रूप से चौक-चौराहों पर वाहन जांच अभियान चलाया जाये. एनएच, एनएचआइ व पथ प्रमंडल के अभियंताओं को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने क्षेत्र के खराब सड़कों की मरम्मत कर गड्ढे भरें. झुके पेड़ों की टहनियों की छंटाई व सूखे पेड़ों की कटाई भी करायें. सभी मार्गों पर गति सीमा के साइनेज लगायें. सभी थाना क्षेत्रों में नशे में वाहन चलाने वालों पर जांच अभियान चलाये और उल्लंघन करने वालों को नोटिस दें. हिट एंड रन के मामलों का निपटारा जल्द करें. बॉक्साइट ढुलाई के दौरान ट्रकों में ढकें : हिंडाल्को इंडस्ट्रीज को निर्देश दिया गया कि बॉक्साइट ढुलाई के दौरान ट्रकों में ढककर ही परिवहन करें. उपायुक्त ने कहा कि आम लोगों की सुरक्षा सर्वोपरि है. वाहन चालक हेलमेट पहनें और गति सीमा का पालन करें. बच्चों को बाइक या स्कूटी से स्कूल न भेजें. विद्यालयों में यातायात नियमों की शिक्षा अनिवार्य रूप से दी जाये. सांसद प्रतिनिधि आलोक साहू सहित अन्य सदस्यों ने पथ मरम्मत, अतिक्रमण हटाने, स्पीड ब्रेकर व सीसीटीवी से संबंधित सुझाव रखे. बैठक में अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, एसडीओ अमित कुमार, डीएसपी समीर तिर्की, डीटीओ सुधीर प्रकाश, सिविल सर्जन राजू कच्छप, नगर परिषद प्रशासक मुक्ति किड़ो समेत कई अधिकारी व सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel