लोहरदगा़ पुलिस ने अंतर जिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह का उद्भेदन किया है. गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार किये गये हैं. वहीं, अलग-अलग स्थानों से चोरी गये सात मोटरसाइकिल बरामद किये गये हैं. गिरफ्तारी और बरामदगी को लेकर लोहरदगा एसपी सादिक अनवर रिजवी ने लोहरदगा थाना में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी. एसपी ने कहा है कि लोहरदगा कृषि बाजार के पास चोरी की गयी मोटरसाइकिल को कुछ अपराधियों द्वारा खरीद-बिक्री करने की बात सामने आ रही थी. इसके बाद एसपी सादिक अनवर रिजवी ने पुलिस निरीक्षक सह लोहरदगा थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी करने का निर्देश दिया था. छापामारी के क्रम में गुमला जिला के सिसई थाना क्षेत्र के पबिया निवासी मुजम्मिल अंसारी के पुत्र अफराज अंसारी, अजरूल अंसारी के पुत्र साईदुल अंसारी को दो मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया. पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों मोटरसाइकिल चोरी की है. जिसे बिक्री करने को लेकर वह दोनों लोहरदगा लाये थे. पूछताछ में इन दोनों ने बताया कि वह दोनों गुमला जिला के सिसई थाना क्षेत्र के पबिया निवासी रसीद अंसारी के पुत्र मकबूल अंसारी, गुमला जिला के पुसो थाना क्षेत्र के सुरसा निवासी सुलेमान अंसारी के पुत्र अफताब अंसारी के साथ मिलकर मोटरसाइकिलों की चोरी कर विगत दो महीने से अलग-अलग स्थानों पर बिक्री करने के लिए रखे हुए थे. मकबूल अंसारी की गिरफ्तारी के बाद तीन मोटरसाइकिल को गुमला जिला के बसुआ से बरामद किया गया तथा अफताब अंसारी की गिरफ्तारी के बाद एक मोटरसाइकिल गुमला जिला के पुसो थाना क्षेत्र के सुरसा से व एक और मोटरसाइकिल फोरी से बरामद किया गया है. सभी मोटरसाइकिल रांची, गुमला और लोहरदगा से चोरी की गयी थी. यह सभी मेला, हाट-बाजार एवं पार्क को चिह्नित कर मोटरसाइकिल की चोरी करते थे. छापेमारी टीम में पुलिस निरीक्षक सदर थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर, पुअनि रविरंजन कुमार, पुअनि संजय कुमार, पुअनि शारिक खा, सअनि चंद्रदीप मेहता, सअनि अमरनाथ पांडेय, सअनि रमेश कुमार तिवारी, मुकेश कुमार शर्मा, सत्य किशोर कुमार, महिला आरक्षी पुष्पा देवी, तकनीकी शाखा के नीरज कुमार मिश्रा, आरक्षी स्वर्ण साहू, चालक आरक्षी निर्मल मार्शल मिंज शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है