22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हर बुधवार थाना दिवस, मिलेगा न्याय

थाना परिसर में बुधवार को थाना दिवस का आयोजन अंचलाधिकारी मोदस्सर नजर मंसूरी की अध्यक्षता में की गयी.

सेन्हा. थाना परिसर में बुधवार को थाना दिवस का आयोजन अंचलाधिकारी मोदस्सर नजर मंसूरी की अध्यक्षता में की गयी. इस विशेष आयोजन में जमीन विवाद से जुड़े मामलों का दोनों पक्षों की उपस्थिति में त्वरित निबटारा किया गया. कार्यक्रम में चितरी डांडू के यासीन अंसारी, बदला के रामकेश्वर महतो, शास्त्री चौक के अजित चौधरी, झलजमीरा के शिवनंदन साहू और अरू के सुमित महली द्वारा दायर भूमि विवाद से संबंधित मामलों पर सुनवाई हुई. सभी मामलों को सीओ व थाना प्रभारी वारिश हुसैन की उपस्थिति में शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाया गया. मौके पर थाना प्रभारी वारिश हुसैन, एसआइ अविनाश राम समेत थाना व अंचल कर्मी मौजूद थे. हर बुधवार को चलेगा समाधान का सिलसिला सीओ मोदस्सर मंसूरी ने जानकारी दी कि प्रत्येक बुधवार को थाना दिवस आयोजित किया जायेगा, जिसमें छोटे-मोटे भूमि विवादों का त्वरित निष्पादन किया जायेगा. इससे ग्रामीणों को बार-बार कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा और सीधे मौके पर ही समाधान मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि जो मामले अंचल या थाना स्तर से नहीं सुलझाए जा सकते, उन्हें न्यायालय के लिए अग्रसारित किया जायेगा, ताकि किसानों और ग्रामीणों को शीघ्र न्याय मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel