कुड़ू. गांधी मेमोरियल टेन प्लस टू उच्च विद्यालय माराडीह के छात्र प्रिंस राज ने आकांक्षा परीक्षा 2025 में सफलता पाकर क्लैट परीक्षा की तैयारी के लिए चयन किये गये हैं. राज्य सरकार दो वर्षों तक प्रिंस को कानून की तैयारी करायेगी और सभी खर्च वहन करेगी. राज्य स्तरीय क्लैट क्वालीफाइंग परीक्षा में पूरे झारखंड से एक लाख विद्यार्थियों में से केवल 50 का चयन हुआ़ जिसमें प्रिंस ने 45वीं रैंक हासिल कर विद्यालय व जिले का नाम रोशन किया है. चयन को लेकर विद्यालय में खुशी का माहौल है. शनिवार को प्रार्थना सभा में वरीय शिक्षक विजय कुमार साहू ने प्रिंस को सम्मानित किया और शुभकामना दी. प्रधानाध्यापिका पुष्प निहारी बाखला ने कहा कि यह सिद्ध करता है कि प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नहीं होती. विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं प्रिंस की सफलता से गौरवान्वित हैं. यहां बता दें कि आकांशा परीक्षा के तहत राज्य भर के दशम वर्ग में अध्यनरत छात्र-छात्राओं से आवेदन लिये जाते हैं तीन स्ट्रीम के लिए मेडिकल के लिए 100, इंजीनियरिंग 100 तथा क्लैट के लिए 50 विद्यार्थियों को राज्य सरकार अपने खर्चे पर दो वर्ष तक नीट, जेइइ मेंस व क्लैट की तैयारी कराती है साथ ही इन्हें उच्चतर माध्यमिक शिक्षा भी नि:शुल्क दिलाती है़ बधाई देने वालों में स्कूल के वरीय शिक्षक विजय कुमार साहू, प्रशांत मुंडा, रामजी साहू, मुकेश यादव, संजय साहू, रमेश साहू, श्वेता एक्का, मंजू कुमारी कुजूर, निशा कुमारी, शनि कुजूर, विपिन किशोर आदि शामिल है़ं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी