सेन्हा. रामनवमी के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के मुर्की तोड़ार पंचायत अंतर्गत बाजार डांडू में लगने वाला मेला को लेकर सप्तमी के मौके पर ग्रामीण क्षेत्र में शुक्रवार को शोभायात्रा निकालीं जायेगी. शोभायात्रा निकालें जाने की सभी तैयारियां पूरी कर लीं गयी है.रामनवमी पूजा सह मेला आयोजन कमेटी के अध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा,उपाध्यक्ष रामशरण नायक,सचिव गंगाधर नायक,कोषाध्यक्ष सूर्य भीषण मिश्रा सहित अन्य लोगों ने बताया कि बाजार डांडू में रामनवमी मेला आयोजित करने के लिए प्रत्येक वर्ष सप्तमी और अष्टमी को शोभा यात्रा के साथ जुलूस निकाला जाता है. कहा कि शोभा यात्रा सह जुलूस निकालने से पूर्व सभी लोग महावीरी झंडा का विधिवत पूजन करते हैं. उसके पश्चात शोभा यात्रा सह जुलूस आयोजन किया जाता है जो शोभा यात्रा सह जुलूस बाजार डांडू से प्रारम्भ होकर मन्हे, साइनटोली,कसमार, फतेहपुर,रानीगंज,आरा,दुसरी जामुनटोली,तेतरटोली, कदमटोली का भ्रमण कर वापस मेला स्थल तक पंहुचता है. सभी जगहों में राम भक्तों का गुड़,चना और शरबत दे कर स्वागत किया जाता है.साथ ही शोभा यात्रा सह जुलूस में राम भक्त ढोल,नगाड़ा और तासा सहित अन्य वाद्य यंत्रों के साथ महावीरी झंडा व पारंपरिक हथियार ले कर नाचते झूमते शोभा यात्रा सह जुलूस में भ्रमण करते हैं तथा जगह जगह लाठी,डंडा,तलवारबाजी खेल का नुमाइश करते हैं. शोभा यात्रा सह जुलूस के दौरान धीरे-धीरे सभी जगहों से कारवां बढ़ता जाता है. शोभा यात्रा सह जुलूस में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए शरारती और उपद्रवियों से निबटने के लिए प्रशासन मुस्तैद रहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है