24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुपोषण मुक्त बचपन के लिए सही पोषण जरूरी : मनोरमा एक्का

लोहरदगा प्रखंड के रामपुर पंचायत अंतर्गत खखपरता बड़का टोली आंगनबाड़ी केंद्र में दूध-बिस्किट परियोजना की शुरुआत होप व जीव दया फाउंडेशन (JDF) के संयुक्त तत्वावधान में की गयी.

लोहरदगा. लोहरदगा प्रखंड के रामपुर पंचायत अंतर्गत खखपरता बड़का टोली आंगनबाड़ी केंद्र में दूध-बिस्किट परियोजना की शुरुआत होप व जीव दया फाउंडेशन (JDF) के संयुक्त तत्वावधान में की गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन पंचायत उपमुखिया प्रवीण कुमार सिंह और पंचायत सचिव रऊफ अंसारी ने किया. इस अवसर पर होप की मैनेजिंग ट्रस्टी मनोरमा एक्का ने कहा कि अगर देश को कुपोषण मुक्त बनाना है, तो बच्चों को प्रारंभिक उम्र में ही सही पोषण देना बेहद आवश्यक है. उन्होंने कहा कि बाल्यावस्था में उचित पोषण से बच्चों का शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास बेहतर तरीके से हो सकता है. मनोरमा एक्का ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य छह माह से पांच वर्ष तक के जरूरतमंद बच्चों को रोजाना दूध और बिस्किट उपलब्ध कराना है. साथ ही तीन से पांच वर्ष तक के बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा भी दी जायेगी. उन्होंने ग्रामीणों से इस पहल को सफल बनाने में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाओं एवं बच्चों की भागीदारी रही। होप की ओर से उषा उरांव, यशोदा उरांव, अरविंद वर्मा, उज्जवल कुशवाहा समेत संस्था के कई सदस्य उपस्थित थे. मनोरमा एक्का ने कहा कि होप संस्था लगातार बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों की सेवा में कार्यरत है. यह परियोजना उनके स्वास्थ्य और भविष्य की नींव मजबूत करने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है. दूध-बिस्किट परियोजना न सिर्फ कुपोषण को रोकने में मदद करेगी, बल्कि इससे बच्चों के मानसिक और शैक्षणिक विकास को भी बल मिलेगा. कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की और योजना के सफल क्रियान्वयन का भरोसा दिलाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel