28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तिरंगा यात्रा को लेकर चलेगा जनसंपर्क अभियान

शनिवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कुड़ू में बैठक हुई.

कुड़ू. पहलगाम हमले के बाद भारतीयों सैनिकों के अदम्य साहस, शौर्य व पराक्रम के बाद पाकिस्तान में संचालित आतंकी ठिकानों पर हुई कार्रवाई तथा 100 से अधिक आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारते हुए भारतीय सेना ने अपनी ताकत से पुरी दुनिया को एहसास करा दिया. भारतीय सेना के वीरता के सम्मान में निकलने वाले तिरंगा यात्रा को लेकर शनिवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कुड़ू में बैठक हुई. बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता तथा कार्यकर्ता, विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग तथा पूर्व सैनिक शामिल हुए. आगामी 20 मई को तिरंगा यात्रा सुबह नौ बजे से शुरू होगी. भाजपा कुड़ू मंडल अध्यक्ष विश्वजीत भारती ने बताया कि भारतीय सेना के शौर्य तथा पराक्रम के सम्मान में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया है. 20 मई को तिरंगा यात्रा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कुड़ू से प्रारंभ होकर थाना चौक, इंदिरा गांधी चौक होते हुए मस्जिद चौक के बाद ब्लॉक मोड़ तक जायेगी. इसके बाद वापसी में ब्लॉक मोड़ से मस्जिद चौक के बाद बाइपास रोड होते हुए बस स्टैंड पहुंच सभा में तब्दील हो जायेगी. बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष विश्वजीत भारती, आकाश कुमार राजा, रामअवतार प्रसाद गुप्ता, विक्की कुमार, अजय कुमार अज्जू, महाबीर प्रसाद गुप्ता, वरुण बैठा, आनंद यादव, लवकेश पाठक, कृष्णा कुमार, सुबोध पासवान जंगलू, महादेव भगत, राजू कुमार रजक सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel