21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जंक फूड छोड़ो, सेहत जोड़ो नाटक का मंचन किया

जंक फूड छोड़ो, सेहत जोड़ो नाटक का मंचन किया

लोहरदगा. ब्लूमिंग बर्ड्स पब्लिक स्कूल में कक्षा छह के बच्चों ने नाटक का आयोजन किया. कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को जंक फूड और पैकेट वाले खाद्य- पदार्थों से होने वाले नुकसान तथा हेल्दी फूड के लाभ की जानकारी देना था. विद्यालय के संचालक मुकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि पैकेट में बिकने वाली चीजों और जंक फूड में अत्यधिक तेल, नमक, चीनी और केमिकल मिलाये जाते हैं. जो बच्चों के स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हैं. इससे मोटापा, बीमारियां और कमजोरी हो सकती है. उन्होंने बच्चों को ताजे फल, सब्जियां, दाल, दूध और घर का बना पौष्टिक खाना खाने की सलाह दी. बच्चों ने इस कार्यक्रम में उत्साह के साथ भाग लिया और हेल्दी फूड से जुड़े स्लोगन बोले. विद्यालय प्रबंधन ने संकल्प लिया कि आगे भी इस तरह की गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जायेगा. कार्यक्रम में स्कूल की प्रधानाचार्या शोभा रानी साहू ने बच्चों कोी शपथ दिलायी कि वे आज से पैकेट वाला खाना नहीं खायेंगे और घर का बना हेल्दी खाना ही खायेंगे. संचालक मुकेश कुमार गुप्ता ने देशवासियों से भी पैकेट खाद्य पदार्थों के बहिष्कार की अपील की. कार्यक्रम का समापन जंक फूड छोड़ो डॉक्टर से नाता तोड़ो स्लोगन के साथ हुआ. इस कार्यक्रम में स्कूल के सभी बच्चे शिक्षक, शिक्षिकाएं व अभिभावक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel