21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारिश ने बिगाड़ी ग्रामीण सड़कों की सूरत, पैदल चलना भी दुश्वार

बारिश ने बिगाड़ी ग्रामीण सड़कों की सूरत, पैदल चलना भी दुश्वार

कुड़ू़ बारिश ने ग्रामीण सड़कों की स्थिति बदतर कर दी है. जलजमाव के कारण ग्रामीणों, स्कूली बच्चों और आमजनों को पैदल चलना मुश्किल हो गया है. सात साल पहले बनी सड़कें जर्जर हो चुकी हैं. कहीं नाली का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है तो कहीं गड्ढों में पानी भरकर तालाब बन गये हैं. चीरी मोड़ से बड़की चांपी होते हुए रोचो भाया सलगी तक करीब 14 किलोमीटर लंबी सड़क बनायी गयी थी. बड़की चांपी ओवरब्रिज के पास सड़क तालाब में तब्दील हो गयी है. कुंदगढ़ा के पास बने गड्ढों में पानी भर जाने से आवाजाही मुश्किल हो गयी है. रूद चौक से माराडीह होते हुए उडुमुड़ू तक की सड़क की हालत भी खराब है. इन सड़कों का निर्माण आरइओ लोहरदगा द्वारा कराया गया था. कुड़ू बस स्टैंड से जामुन टोला तक की पीसीसी सड़क में जगह-जगह गड्ढे हो गये हैं. जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से बस स्टैंड का गंदा पानी जामुन टोला मार्ग पर बहता है. बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है. ग्रामीणों ने विधायक डॉ रामेश्वर उरांव को आवेदन भी दिया, लेकिन अब तक केवल आश्वासन ही मिला है. प्रभारी बीडीओ मधुश्री मिश्रा ने कहा कि बरसात के बाद सभी सड़कों की मरम्मत करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel