23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट के द्वारा शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय परिसर में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया.

फोटो. ज्ञापन सौंपते लोग लोहरदगा .राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट के द्वारा शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय परिसर में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के जिला अध्यक्ष प्रो. शिवदयाल साहू ने की. ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि भारत ने स्वतंत्रता प्राप्ति के 78 वर्षों में हर क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है, लेकिन अनियंत्रित जनसंख्या वृद्धि इसके समक्ष सबसे बड़ी चुनौती बन गई है. 1952 में विश्व में सबसे पहले परिवार नियोजन कार्यक्रम की शुरुआत करने वाला भारत आज 146 करोड़ से अधिक आबादी के साथ एक गंभीर संकट का सामना कर रहा है.देश केवल 2.4% भू-भाग पर विश्व की 17.8% जनसंख्या का बोझ वहन कर रहा है, जिससे सामाजिक, आर्थिक एवं पर्यावरणीय समस्याएं विकराल होती जा रही हैं. ज्ञापन में कहा गया कि यदि समय रहते जनसंख्या नियंत्रण के लिए ठोस कानून नहीं लाया गया, तो देश में गृहयुद्ध जैसे हालात उत्पन्न हो सकते हैं. जनसंख्या समाधान फाउंडेशन एवं राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट पिछले 12 वर्षों से इस मुद्दे को लेकर देश भर में सभाएं, रैलियां, ज्ञापन, पदयात्राएं और रथयात्राएं आयोजित कर जनजागरण का कार्य कर रहा है.ज्ञापन सौंपने के दौरान चंदन गोयल,आकाश वर्मा, आकाश साहू,विजय चंद्रशेखर, प्रमोद प्रजापति और सचिन कुमार साहू, चंदन गोप समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel