22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झमाझम बारिश से नदी उफान पर, रोपनी को मिली रफ्तार, जनजीवन बेहाल

झमाझम बारिश से नदी उफान पर, रोपनी को मिली रफ्तार, जनजीवन बेहाल

कुड़ू़ पिछले दो दिनों से हो रही झमाझम बारिश से प्रखंड क्षेत्र की नदियां उफान पर हैं और जनजीवन प्रभावित हो गया है. शनिवार सुबह से जारी भारी बारिश के कारण टिको नदी का जलस्तर बढ़कर शिव मंदिर की सीढ़ी तक पहुंच गया है. वहीं साफी नदी और दक्षिण कोयल नदी भी उफान पर हैं. शुक्रवार को 18.1 मिमी और शनिवार को 117.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी. बीते पांच दिनों से मौसम शुष्क था और जलस्रोत सूखने लगे थे. पानी की कमी से दो नंबर खेतों में धान रोपनी कार्य लगभग रुक गया था. लेकिन शुक्रवार सुबह से झमाझम बारिश शुरू हुई, जिससे नदियों का जलस्तर बढ़ गया. शनिवार तड़के तीन बजे से सुबह 11 बजे तक लगातार मूसलाधार बारिश हुई. इसका असर उमरी घाट, सिंजो घाट, उडुमुड़ू घाट, जोंजरो घाट से लेकर जिंगी और नामनगर तक देखा गया, जहां कोयल नदी उफान पर रही. साफी नदी का पानी मकांदू टोंगरी टोला के पास मुख्य सड़क की पुलिया तक पहुंच गया. बारिश से करीब आधा दर्जन कच्चे घरों को क्षति पहुंची है. हालांकि किसानों के लिए यह बारिश वरदान साबित हो रही है और धान रोपनी कार्य ने रफ्तार पकड़ ली है. दूसरी ओर, जलजमाव से आम लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर, प्रज्ञा केंद्र मार्ग और सोलर जलमीनार के पास पानी भर गया है. जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कतें हो रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel