25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोहरदगा में सड़क हादसा, तीन नाबालिगों की मौत, कई घायल

दुर्घटना में मरने वालों में दो बच्चे नाबालिग हैं जबकि एक आठ माह का बच्चा भी शामिल है. मृतकों में प्रियंका कुजुर, सुमति खेरवार तथा आठ माह का बच्चा भी है.

लोहरदगा में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है. लोहरदगा के कुडू थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक बस और हाइवा की टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई तो वहीं दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए और एक दर्जन लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. एक्सिडेंट में घायलों को प्रथमिक उपचार करने के बाद रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है.

क्या है मामला

दरअसल, शाम में एक बस बारातियों से भरी लोहरदगा मुख्य सड़क से जा रही थी कि तभी सामने से आ रहे एक हाइवा से उसकी सीधी भिड़ंत हो गई. घटना इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए. बताया जा रहा है कि गुमला जिले के विशुनपुर थाना क्षेत्र के बानालाल से बारात रांची गई हुई थी. सभी बाराती शाम की शादी में शामिल हो कर गाड़ी संख्या जे एच 01 ई 8810 से वापस लौट रही थी. इसी बीच लोहरदगा से माल खाली कर कुड़ू लौट रहा हाइवा नंबर जे एच 01 एफ ए 2496 से टाटी चौक के समीप सीधी भिड़ंत हो गई. घटना के बाद घायलों को आनन फानन में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसके बाद रांची रिम्स भेज दिया गया.

मृतकों में दो बच्चे शामिल

दुर्घटना में मरने वालों में दो बच्चे नाबालिग हैं जबकि एक आठ माह का बच्चा भी शामिल है. मृतकों में प्रियंका कुजुर, सुमति खेरवार तथा आठ माह का बच्चा भी है. घायलों में हाइवा चालक भरनो निवासी इंताफ अंसारी,विनित उरांव, बलराम उरांव सहित अन्य शामिल हैं.

तालाब में डूबने से युवक की मौत

कैरो थाना क्षेत्र अंतर्गत बक्शी गांव के तालाब में डूबने से युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बक्शी गांव निवासी 32 वर्षीय बुधवा उरांव के रूप में हुई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची कैरो थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला. साथ ही पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज मामले की अग्रतर करवाई में जुट गयी है. बताया जाता है कि पति-पत्नी गुरुवार की देर शाम खेत से वापस लौटे, जिसके बाद बुधवा अपनी पत्नी को तालाब जाने की बात कही. जब बुधवा देर तक वापस नहीं लौटा, तो उनकी पत्नी ग्रमीणों के सहयोग से बुधवा की खोजबीन की. इसी क्रम में तालाब में तैरता हुआ शव देखा गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला गया. फिलहाल कैरो थाना पुलिस मामले की जांच और अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है.

Kunal Kishore
Kunal Kishore
कुणाल ने IIMC , नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की डिग्री ली है. फिलहाल, वह प्रभात खबर में झारखंड डेस्क पर कार्यरत हैं, जहां वे बतौर कॉपी राइटर अपने पत्रकारीय कौशल को धार दे रहे हैं. उनकी रुचि विदेश मामलों, अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और राष्ट्रीय राजनीति में है. कुणाल को घूमने-फिरने के साथ पढ़ना-लिखना काफी पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel