किस्को़ परहेपाठ पंचायत के पोगड़ो बांध से नगड़ा टोली तक ग्रामीणों द्वारा श्रमदान से बनायी गयी सड़क बारिश के कारण कीचड़ में तब्दील हो गयी है. लगातार हो रही वर्षा से सड़क पर डाली गयी मिट्टी फिसलन भरी हो गयी है, जिससे राह चलना मुश्किल हो गया है. स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को सड़क पर चलना दूभर हो गया है. बच्चों को बड़े वाहनों से स्कूल लाना-ले जाना पड़ रहा है, लेकिन भारी वाहन के लिए भी यह सड़क अब दुर्घटना को आमंत्रित कर रही है. ग्रामीणों का कहना है कि संबंधित अधिकारियों ने सड़क मरम्मत की ओर ध्यान नहीं दिया, जिससे उन्हें खुद ही श्रमदान कर सड़क ठीक करनी पड़ी. बारिश से पहले यह सड़क ठीक-ठाक स्थिति में थी, लेकिन अब कीचड़ से भर चुकी है. सड़क पर चलना न सिर्फ मुश्किल हो गया है बल्कि कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई. अब वे मांग कर रहे हैं कि प्रशासन इस सड़क की स्थायी मरम्मत कराये और जल्द समाधान निकाले. ग्रामीणों का कहना है कि हर साल बारिश में ऐसी ही परेशानी उठानी पड़ती है और अधिकारी आंखें मूंदे बैठे रहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है