कैरो. प्रखण्ड के कैरो उतका में आयोजित नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ के नौवें दिन शनिवार को पूरे विधि विधान के साथ यज्ञ संपन्न हुआ. इस दौरान यज्ञ के पहले दिन से आचार्यो ने प्रवचन,रासलीला व भंडारे की व्यवस्था की थी. क्षेत्र के कैरो, उतका, खंडा, नरौली, गजनी,टाटी खरता,सढ़ाबे,सुकुरहुटु समेत कई अन्य गांवों से भक्त पहुंच कर कलश स्थापना,यज्ञ मंडप की परिक्रमा, रासलीला देखने,प्रवचन सुनने समेत सभी कार्यक्रमों में बढ़चढ़कर भाग लिया. हालांकि इस बीच रुक-रुक कर हुई लगातार बारिस से परेशानी बढ़ी. परंतु भक्त की आस्था में कोई कमी नहीं आयी. यज्ञकर्ता भावतानंद महाराज के नेतृत्व में यज्ञ सफलता पूर्वक संपन्न हुई. कथावाचक आचार्य रमेश जी महाराज, साध्वी मंदाकिनी दीदी जी, श्री मुक्तानंद जी महाराज कथा श्रवण कराये. यज्ञ को सफल बनाने में अयोजन समिति के अध्यक्ष विपिन सिंह, प्रकाश सिंह, जगदीश प्रसाद यादव,भोला प्रसाद, कुणाल सिंह, नागेंद्र सोनी, रामप्रसाद यादव, रौशन तिवारी आदि का अहम योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है