फोटो नव पदस्थापित एसपी का स्वागत करते निवर्तमान एसपी लोहरदगा. जिले के नए पुलिस अधीक्षक के रूप में सादिक अनवर रिजवी ने पदभार ग्रहण किया. उन्होंने निवर्तमान एसपी हारिश बिन जमा से प्रभार लिया. पदभार संभालने के बाद पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी ने कहा कि लोहरदगा जिले में एसडीपीओ के रूप में मैंने पहले भी जिले में काम किया है और जिले में काफी अनुभव रहा है. उन्होंने कहा कि पहले से काफी हालात बदले हैं और प्राथमिकताएं भी बदली है. लोहरदगा नक्सल प्रभावित हुआ करता था, अब वैसे हालत नहीं है. इसलिए लोहरदगा जिले में विधि व्यवस्था बनाना ही प्राथमिकता होगी. यहां के लोगों का सहयोग मिलेगा. मौके पर निवर्तमान पुलिस अधीक्षक हारिस बिन ज़मा ने कहा कि लोहरदगा जिला में उन्हें हर वर्ग का सहयोग मिला .उन्होंने कहा कि यहां का अनुभव काफी अच्छा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है