सेन्हा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अलौदी पंचायत अंतर्गत चंदवा गढ़गांव में शनिवार को शांति व हर्षोल्लास के साथ प्रकृति पर्व सरहुल मनाया गया. सरहुल पर गांव का पहान कलमेश उरांव और पुजार भीखू उरांव ने संयुक्त रूप से गांव के सरना स्थल में साल वृक्ष के समीप प्रकृति के विभिन्न देवी देवताओं का विधि विधान के साथ आदिवासी रीति रिवाज से पूजा-अर्चना किया गया. पहान पुजार ने पूजा अर्चना कर गांव और क्षेत्र की खुशहाली तथा अमन चैन शांति के लिए प्रकृतिक देवी देवताओं से विनती प्रार्थना किया. पूजा-अर्चना करने के उपरांत आदिवासी महिला पुरुष और बच्चे बूढ़े तथा नौजवानों ने ढोल मांदर और नगाड़ा के थाप पर नाचते झूमते हुए हर्षोल्लास के साथ खुशी से सरहुल का त्योहार मनाया. सरहुल जुलूस चंदवा,गढ़गांव,सेमरटोली के अलावा अन्य गांवों में भ्रमण किया.मौके पर दीपक उरांव, नंदगोपाल ठाकुर,हौड़ा उरांव, शिला उरांव,संदीप उरांव,कृष्णा खेरवार,त्रिलोकी सिंह,आलम उरांव,समेत सैकड़ों आदिवासी महिला-पुरुष, बच्चे, बुजुर्ग व अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है