लोहरदगा़ जिला केसरवानी महिला वैश्य सभा की पूर्व जिला अध्यक्ष सरिता केसरी को अखिल भारतीय केसरवानी महिला महासभा की राष्ट्रीय संगठन मंत्री बनाये जाने पर लोगों ने उन्हें बधाई दी है. पूर्व अध्यक्ष के रूप में सरिता केसरी ने महिला संगठन को एकजुट रखने में पूरी निष्ठा और सक्रियता से कार्य किया. उनके उल्लेखनीय योगदान और संगठन निर्माण की क्षमता को देखते हुए महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बीना केसरवानी ने उन्हें इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए चुना और शपथ दिलायी. शपथ ग्रहण समारोह में बीना केसरवानी ने कहा कि सरिता केसरी ने संगठन को मजबूती देने में अहम भूमिका निभायी है. उनके कार्यकाल में महिला सभा ने निरंतर प्रगति की है और सदस्यता में भी वृद्धि हुई है. इस अवसर पर अखिल भारतीय वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एसएन केसरी, राष्ट्रीय महामंत्री संजय केसरी, शिव कुमार वैश्य, राजीव गुप्ता, गजेंद्र केसरी, तपेश्वर केसरी, राधेश्याम केसरी, प्रदेश अध्यक्ष संतोष केसरी एवं प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र केसरी सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे. सरिता केसरी की इस उपलब्धि पर लाल मोहन केसरी, सतीश भारती, शिरिष केसरी, कैलाश केसरी, लोकेश केसरी, अरविंद केसरी, विनय केसरी, नवीन केसरी, सौरव केसरी, अच्युत केसरी, राजू केसरी, अभिषेक केसरी, राजकुमार केसरी, राजा केसरी सहित कई महिलाओं एवं समाज के सदस्यों ने उन्हें शुभकामना दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है