24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सत्संग से तन और मन दोनों शुद्ध होता है : दादा वेदक

स्थानीय शीला देवी सरसवती विद्या मंदिर में चल रहे विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल का शौर्य प्रशिक्षण वर्ग में पांचवें दिन विश्व हिंदू परिषद के अखिल भारतीय सत्संग प्रमुख महेंद्र वेदक जी का आगमन हुआ.

लोहरदगा. स्थानीय शीला देवी सरसवती विद्या मंदिर में चल रहे विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल का शौर्य प्रशिक्षण वर्ग में पांचवें दिन विश्व हिंदू परिषद के अखिल भारतीय सत्संग प्रमुख महेंद्र वेदक जी का आगमन हुआ. जिसमें रात्रि कालीन सत्संग में उन्होंने धार्मिक व देशभक्ति गीतों से वर्ग में शामिल सभी बजरंगी तथा विहिप कार्यकर्ताओं को खूब झुमाया. मौके पर उन्होंने कहा कि सत्संग के माध्यम से समाज के सभी वर्ग के बीच समरसता लाया जा सकता है. जात पात, ऊंच नीच के भेदभाव खत्म करने का सत्संग बहुत ही शक्तिशाली माध्यम है. सत्संग से तन और मन दोनों शुद्ध होता है, प्रत्येक सनातन को प्रति दिन एक घंटे का सत्संग करना चाहिए. बजरंग दल प्रांत संयोजक रंगनाथ महतो ने वर्ग में बजरंगियों को प्रशिक्षण देने का काम किया तथा कहा कि वर्ग के माध्यम से शारीरिक मजबूती के साथ साथ मानसिक तथा बौद्धिक चपलता के लिए शौर्य प्रशिक्षण वर्ग बहुत ही खास महत्व रखता है. इस तरह का शिविर का आयोजन प्रत्येक साल के बीच अनावरत होते रहना चाहिए. धर्म, समाज और प्रत्येक सनातन परिवार की रक्षा के लिए हर घर के हिंदू युवा को यह प्रशिक्षण अवश्य लेना चाहिए. प्रशिक्षण वर्ग को सफल बनाने में जिला अध्यक्ष सह वर्ग व्यवस्था प्रमुख रितेश कुमार, ज़िला मंत्री एवं सह व्यवस्था प्रमुख रंजीत कुमार, नगर अध्यक्ष महेंद्र महतो, केंद्रीय महावीर मंडल अध्यक्ष विपुल तामेंड़ा, श्रीराम समिति अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, रविंद्र साहू,भोजन व्यवस्था में आशुतोष पाठक प्रयास कर वर्ग को सफल करने में लगे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel