फोटो. मौके पर मौजूद लोग सेन्हा. प्रखंड मुख्यालय स्थित रिसोर्स कक्ष सेन्हा में अनामांकित एवं क्षीतिज बच्चो को विद्यालय वापस लाने तथा विद्यालयों में शत प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से झारखंड शिक्षा परियोजना के निर्देश पर प्राथमिक,माध्यमिक और उच्च विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ प्रखंड स्तरीय स्कूल रुआर उन्मुखी कार्यशाला का आयोजन किया गया. उन्मुखीकरण कार्यशाला का उदघाटन विकास परियोजना पदाधिकारी ने किया. बाल विकास पदाधिकारी ने कहा कि स्कूल रुआर 2025 अभियान को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करना है. साथ ही उन्होंने बताया कि दिन और वार के साथ निर्धारित गतिविधियों को यदि नियमित रूप से किया जाये, तो निश्चित रूप से इस अभियान को सफल बनाया जा सकता है. विद्यालय में बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने और नियमित उपस्थिति बनाये रखने के लिए सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रयास करना है. बीआरपी अंबिका शरण पांडेय द्वारा सकजल रुआर के उद्देश्यों की विस्तृत जानकारी दी गयी. स्कूल रुआर कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है 5 से 18 वर्ष आयु वर्ग के नामांकित सभी बच्चों का विद्यालय में शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करना नियमित रूप से दिनवार गतिविधियों को करना है और उनका रिकॉर्ड डाटा एंट्री फॉर्म प्रारूप में अपडेट करना है. कार्यशाला में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी त्रिवेणी भगत, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रघुनाथ मुंडा, सिनी टाटा ट्रस्ट के प्रतिनिधि तरुण कुमार और उदित कुमार के अलावा प्रखंड क्षेत्र के सभी प्राथमिक,मध्य,उच्च और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्रभारी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है