लोहरदगा़ शहर के युवकों ने मानवता और पक्षी प्रेम का उदाहरण पेश करते हुए पेड़ पर पतंग के धागे में उलझे साइबेरियन पक्षी का रेस्क्यू करते हुए उसे वन विभाग को सौंप दिया. घटना सदर थाना क्षेत्र के एमजी रोड की है, जहां एक साइबेरियन पक्षी पेड़ की ऊंची डाल में फंसे पतंग के धागे में उलझकर छटपटा रहा था. परंतु पतंग के धागों में वह इस कदर उलझ गया था कि उससे निकल पाना उसके लिए मुश्किल हो रहा था. स्थानीय युवकों ने जब पक्षी की फड़फड़ाहट सुनी और उसकी स्थिति देखी तो अपने अथक प्रयास से साइबेरियन पक्षी को उलझन से मुक्त करते हुए वन विभाग को सौंप दिया. वन विभाग ने युवकों के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि यदि हर नागरिक इसी तरह सजग और जिम्मेदार बने तो वन्यजीवों की रक्षा और संरक्षण की दिशा में बड़ा बदलाव लाया जा सकता है. स्थानीय युवकों के इस संवेदनशीलता की खूब सराहना हो रही है. दुर्लभ साइबेरियन पक्षी का रेस्क्यू करने वालों में दिनेश पांडेय, विकास मुखर्जी, जयजीत चौबे, करन, रत्नेश साहू, पीयूष पांडेय शामिल थे. एसआइआर 2025 भरने को लेकर दी गयी जानकारी
किस्को. पेशरार प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी महेश चौहान की अध्यक्षता में बीएलओ की बैठक आयोजित हुई. इसमें सभी बीएलओ को एसआइआर 2025 के संबंध में जानकारी दी गयी. नजरी नक्सा, गूगल मैप, के मैप के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी. सभी बीएलओ को नजरी नक्सा, गूगल मैप के आधार पर टर्निंग प्वाइंट निर्धारण के संबंध में प्रक्रिया से आवगत कराया गया. मौके पर बीडीओ अजय कुमार तिर्की, बीपीआरओ महेश चौहान समेत सभी बीएलओ व अन्य मौजूद थे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है