कैरो. प्रखंड मुख्यालय कैरो पंचायत के जामुनटोली गांव में एकमात्र सोलर संचालित जलमीनार विगत एक वर्ष से खराब पड़ा है. गर्मी के इस मौसम में जहां ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल की अत्यधिक आवश्यकता है, वहीं जलमीनार की मरम्मत अब तक नहीं हो सकी है, जिससे लगभग 200 से 250 ग्रामीण परेशान हैं. आदिवासी बहुल यह टोला प्रखंड कार्यालय से पश्चिम दिशा में जंगल किनारे स्थित है, जहां 60 से 70 घरों के परिवार रहते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल के पास बना सोलर जलमीनार एक साल पहले बिजली गिरने से खराब हो गया था. उस समय इसकी मरम्मत भी करायी गयी थी, लेकिन कुछ ही दिनों बाद फिर से यह बंद हो गया और तब से आज तक जल आपूर्ति पूरी तरह से ठप है. चौंकाने वाली बात यह है कि अब जलमीनार का सोलर पैनल और सिंटेक्स टंकी भी गायब है. कुछ लोग इसे आंधी-तूफान में उड़ जाना बता रहे हैं, तो कुछ इसके चोरी होने की आशंका जता रहे हैं. पर गांव में कोई भी व्यक्ति इस घटना की सही जानकारी नहीं दे पा रहा है. गर्मी में जल संकट और गहराता जा रहा है, जिससे ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मुखिया बीरेंद्र महली ने कहा कि उन्हें इस समस्या की जानकारी ग्रामीणों के माध्यम से मिली है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि संबंधित विभाग से बातचीत कर जलमीनार की मरम्मत एवं पुनः चालू करने की दिशा में शीघ्र कार्रवाई की जायेगी. ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले और जल्द से जल्द पेयजल की समस्या का समाधान सुनिश्चित करे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है