सेन्हा. प्रखंड मुख्यालय स्थित जिला के पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय जोगना लोहरदगा में आयोजित संकुल स्तरीय दो दिवसीय खो-खो और रस्सी कूद खेल प्रतियोगिता गुरुवार को संपन्न हो गया.आयोजित प्रतियोगिता में झारखण्ड प्रदेश के राँची संकुल अंतर्गत सभी नवोदय विद्यालयों से लगभग 225 छात्र छात्राएं खेल प्रतियोगिता भाग लिये थे.जिसमें खो-खो और रस्सी कूद खेल प्रतियोगिता का प्रतिस्पर्द्धा आयोजित की गयी थी.वही संकुल स्तर पर चयनित प्रतिभागी सम्भाग स्तर पर खो-खो और रस्सी कूद प्रतियोगिता में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे. जिसके लिए संकुल स्तर से खो-खो में 72 और रस्सी कूद में 24 प्रतिभागियों का चयन किया गया.जिस निमित पीएम श्री नवोदय विद्यालय के खेल शिक्षक सूरज कुमार पांडेय ने बताया कि संकुल स्तर से चयनित छात्र छात्राएं पश्चिम बंगाल के हुगली,वर्द्धवान और वीरभूम में 20 से 24 अप्रैल तक आयोजित होने वाले सम्भाग स्तरीय खेल प्रतियोगिता में संकुल स्तर से 96 प्रतिभागी बच्चे बच्चियां खो-खो और रस्सीकूद खेल प्रतियोगिता में झारखण्ड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे.जिसके लिए संकुल स्तर से खो-खो और रस्सी कूद खेल के लिए 96 बच्चे बच्चियों का चयन कर लिया गया है. मौके पर पीएम श्री नवोदय विद्यालय जोगना लोहरदगा के प्रचार्य अनीश चन्द्र झा,खेल शिक्षक सूरज पाण्डेय के अलावा खेल प्रतियोगिता में शामिल विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिका और छात्र छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है