22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेल प्रतिभाएं दम तोड़ रहीं, फाइलों में उलझा खेल मैदान निर्माण

खेल प्रतिभाएं दम तोड़ रहीं, फाइलों में उलझा खेल मैदान निर्माण

किस्को़ किस्को और पेशरार प्रखंड क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है. लेकिन संसाधनों के अभाव में इन प्रतिभाओं को उड़ान नहीं मिल पा रही है. प्रखंड के युवा खेलों में आगे बढ़ना चाहते हैं, परंतु खेल मैदान और स्टेडियम जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं होने से वे हतोत्साहित हो रहे हैं. खिलाड़ियों को खेत-खलिहान या उबड़-खाबड़ मैदानों में अभ्यास करना पड़ता है. सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन स्थानीय स्तर पर लापरवाही और विभागीय उदासीनता इन प्रयासों पर पानी फेर रही है. किस्को और पेशरार प्रखंड के पंचायतों में खेल मैदानों का निर्माण मनरेगा, 15वें वित्त और खेल विभाग की योजनाओं से किया जा रहा है. इनमें मैदान समतलीकरण, चेंजिंग रूम और शौचालय निर्माण शामिल हैं. कई पंचायतों में भूमि चयन व समतलीकरण कार्य तो हुआ, लेकिन देखरेख व उपयोग के अभाव में ये मैदान अनुपयोगी हो गये. कुछ जगहों पर आपसी विवाद के कारण कार्य शुरू नहीं हो सका. जिन जगहों पर चेंजिंग रूम बने, वे अधूरे हैं या उपयोग नहीं हो पा रहे. कई योजनाएं वर्षों से फाइलों में अटकी हैं. किस्को में नौ और पेशरार में तीन खेल मैदान बनना है : किस्को में नौ और पेशरार में तीन खेल मैदान बनाये जा रहे हैं. प्रत्येक मैदान का निर्माण लगभग छह लाख रुपये की लागत से होना है. 2021-22 की योजनाओं में आज तक शौचालय और चेंजिंग रूम निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले चुकीं अजंता कुमारी व रीता कुमारी ने बताया कि अभ्यास के लिए उन्हें दूर प्रखंड मुख्यालय जाना पड़ता है. वहीं, कृष्णा उरांव, आभा कुमारी, साहिल तिग्गा और आकाश उरांव ने कहा कि यदि पंचायत स्तर पर खेल मैदान और प्रखंड स्तर पर स्टेडियम बन जाये तो गांव-गांव के खिलाड़ी जिला स्तर तक अपनी पहचान बना सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel