सेन्हा. सेन्हा प्रखंड मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में पंचायत सचिव और रोजगार सेवकों के साथ बैठक हुई. आयोजित बैठक में मनरेगा योजना को गति देने के विषय पर चर्चा की गयी. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी संग्राम मुर्मू ने कहा कि 3 मई से 10 मई तक प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम बागवानी लगाने के लिए गड्ढा खुदाई का कार्य पूर्ण करें. उन्होंने कहा कि 2022-23 की पूर्ण योजना का मापी पुस्तक तैयार अभिलेख को बंद करे. अबुआ आवास योजना के अंतर्गत जॉब कार्ड धारी मजदूर को ही मजदूरी दिलाने का निर्देश देते हुए कहा कि कुआं निर्माण कार्य को गति दे. कुआं खुदाई में जरूर सावधानी बरतें. पंचायत के पंचायत सचिव और रोजगार सेवकों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक दिन क्षेत्र भ्रमण कर योजना स्थल का निरीक्षण करते रहें. आदेश मिलते ही बदला पंचायत में आम बागवानी लगाने के लिए गड्ढा खुदाई का कार्य शुरू किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है