सेन्हा़ मोहर्रम के अवसर पर सेन्हा में लगने वाले मेला का अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने भ्रमण कर मेला स्थल और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. अंजुमन इस्लामिया सेन्हा की निगरानी में सोमवार को मोहर्रम कमेटी सेन्हा द्वारा मेला आयोजित किया गया. वहीं, मेला के आयोजन से पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार और एसडीपीओ समीर कुमार तिर्की ने मेला स्थल और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए मेला आयोजन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. मौके पर एसएडीओ अमित कुमार ने कहा कि मेला के आयोजन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है. ड्रोन कैमरे से मेला और जुलूस की निगरानी होगी. जो भी लोग शांति भंग करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया या किसी भी माध्यम से अफवाह फैलायेंगे तो शरारती तत्वों के विरुद्ध नियम संगत कठोर कार्रवाई की जायेगी. वहीं, सभी लोगों से अपील की गयी है कि लोग पारंपरिक हथियार और बाजा के साथ मेला स्थल में आयें और अपना खेल दिखायें. एसडीपीओ समीर कुमार तिर्की ने कहा कि मेला के आयोजन को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतिजाम किये गये हैं. उपद्रवियों और शरारती तत्वों से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संग्राम मुर्मू, अंचलाधिकारी मोदस्सर नजर मंसूरी, थाना प्रभारी वारिश हुसैन समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है