23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

करंट लगने से छात्रा की मौत

करंट लगने से छात्रा की मौत

लोहरदगा़ सदर थाना क्षेत्र के हरमू मोहल्ले में छत के ऊपर से गुजरा ग्यारह हजार वोल्ट के बिजली के तार के संपर्क में आने से छात्रा की मौत हो गयी. बताया जाता है कि भंडरा थाना क्षेत्र के भैंसमुंदो निवासी 25 वर्षीय आकृति कुजूर पिता रति कुजूर की बिजली तार की चपेट में आने से मौत हो गयी. वह, हरमू में किराये पर रहकर प्रतियोगिता की तैयारी कर रही थी. किसी कार्य को लेकर वह छत पर गयी थी. जहां वह खुले बिजली की तार के चपेट में आ गयी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. लेकिन रात में किसी को इसकी जानकारी नहीं मिल पायी. सुबह जब घर के अन्य लोग छत पर पहुंचे तो आकृति का शव देखकर सन्न रह गये. इसकी सूचना तत्काल सदर थाना को दी गयी. सूचना मिलते ही सदर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया. आकृति की असामयिक मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.पुलिस मामले की जांच में जुटी है. परिजनों ने उक्त घटना के पीछे बिजली विभाग की लापरवाही बताया है. शत-प्रतिशत योजनाओं को स्वीकृत कर दो दिन में कार्य शुरू करें : बीडीओ सेन्हा. प्रखंड मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी सभागार में सोमवार को बीडीओ संग्राम मुर्मू की अध्यक्षता में पंचायत सचिवों और रोजगार सेवकों के साथ बैठक की. इसमें बीडीओ ने निर्देश दिया कि मनरेगा कार्य योजनाओं में मानव दिवस की संख्या बढ़ायी जाये. वर्ष 2025-26 की योजनाओं की पूर्णता में वृद्धि के लिए तेजी से कार्य करने को कहा गया. दीदी बाड़ी योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना एवं अबुआ आवास योजना की स्वीकृति देकर दो दिनों के भीतर कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया. साथ ही मनरेगा योजनाओं में अधिक से अधिक मजदूरों को जोड़ने पर भी जोर दिया गया. बैठक में बीपीओ रघुनाथ मुंडा, जेई राजीव कुमार, शिवशंकर उरांव, सूरज कुमार, पंचायत सचिव आरती चेरमाको, डॉली तिर्की, नागमनी उरांव, संगीता गाड़ी, रोजगार सेवक निमाई चांद महतो, अंजू, शिवदयाल उरांव, दवेंद्र कुमार, शेफ शाहजादा समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel