लोहरदगा़ पूर्व राज्यसभा सदस्य और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धीरज प्रसाद साहू ने शोकाकुल परिवार से मुलाकात की. गुमला जिला के गुरदरी थाना क्षेत्र के बरपाट गांव निवासी स्वर्गीय राजेश असुर के पुत्र मिलरेड असुर की गुरदरी माइंस में माइनिंग के उपरांत छोड़े गये गड्ढे में डूबने से मौत हो गयी थी़ इसकी जानकारी घर वालों को 30 जून को हुई. मामले की सूचना मिलने के बाद पूर्व राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू ने शोकाकुल परिवार से मुलाकात की. उन्होंने परिजनों को ढाढ़स बंधाया. साथ ही कंपनी के प्रतिनिधियों से बात करते हुए निर्देश दिया कि यह घटना काफी दुखद है. माइनिंग क्षेत्र में कंपनी द्वारा माइनिंग करने के उपरांत गड्ढे को भरा नहीं गया था. जिसकी वजह से वहां पानी जमा था और उसमें डूबने से युवक की दर्दनाक मौत हो गयी और इसके लिए कंपनी जिम्मेदार है. कंपनी को तत्काल परिवार की मदद करनी चाहिए़ इसके तहत मृतक के आश्रित को एक नौकरी, नकद रुपये, मृतक के बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था और एक आवास देने का निर्देश दिया. श्री साहू ने कहा कि यह काफी दुखद घटना है़ छोटानागपुर बॉक्साइट और कोल वर्कर्स यूनियन शोकाकुल परिवार के साथ है. मौके पर डॉ अजय शाहदेव, शकील अहमद, निशीथ जायसवाल, एकरामूल अंसारी, युवा नेता निश्चय वर्मा, रियाज अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है