किस्को.. किस्को प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से बगैर सिंचाई के ही लोगो के गरमा धान की फसल लहलहा रही है.लगातार हुई बारिश से कम मेहनत में ही किसानों के धान की फसल लहलहा रही है.गरमा धान की फसल में बलिया देख किसानों मे खुशी देखने को मिल रही है.लवागाई के किसान प्रेम कुमार शर्मा ने गरमा धान की खेती लगायी है. जिसकी बालियां देख किसान काफी खुश हैं.उनका कहना है कि इस वर्ष बगैर मेहनत के ही बेहतर पैदावार की उम्मीद है.उनका कहना है कि इस वर्ष अगर पैदावार बेहतर होती है, तो आगे से वृहद पैमाने पर गरमा धान की फसल लगाया जायेगी.ऐसे किसान जो धान की रोपाई कर एक बार भी सिंचाई नही किए हैं,वैसे धान भी लहलहा रहे हैं.किसानों की माने तो इस बारिश से धान के पौधों को भी फायदा पहुंच रहा है.बीते वर्ष बेहतर पैदावार के बाद इस वर्ष काफी संख्या में किसानों द्वारा गरमा धान की खेती की हैं.हेसापीढ़ी,लावागाई,पतगेच्छा के दर्जनों किसानों द्वारा भारी मात्रा में गरमा धान की खेती की गयी है.जिसमे अगले वर्ष और बढ़ोतरी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है