फोटो . बगैर सोलिंग के बन रहा नाली फोटो. तोड़ा जा रहा नाली कुड़ू लोहरदगा. राज्य संपोषित योजना के तहत प्रखंड के ककरगढ़ पंचायत में मदरसा चौक से ऐडादोन तक लगभग 17 किलोमीटर निर्माणाधीन सड़क में ककरगढ़ ईदगाह के समीप बन रहे नाली निर्माण में बगैर जमीन में सोलिंग व बालू दिये कीचड़ में हो रहे नाली निर्माण को ग्रामीणों ने रोक दिया. नाली निर्माण प्राक्कलन के अनुरूप नहीं होने के बाद ग्रामीण भड़क गए तथा कार्य की क्रियान्वयन एंजेसी आरईओ लोहरदगा को सूचना दी गई साथ ही नाली निर्माण कार्य बंद करा दिया. इसके बाद आरइओ लोहरदगा के सहायक अभियंता अखिलेश कुमार सिंह के निर्देश पर कनीय अभियंता मौके पर पहुंचे व नाली निर्माण को तोड़ने व सोलिंग करने के बाद व प्राक्कलन के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिये. इसके बाद लगभग एक सौ फीट बनी हुई नाली को उखाड़ा गया. बताया जाता है कि राज्य संपोषित योजना के तहत कुड़ू प्रखंड के मदरसा चौक से ऐडादोन तक लगभग 17 किलोमीटर सड़क मजबूतीकरण कार्य को स्वीकृति दी गयी है. निविदा के आधार पर कार्य भारद्धाज कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला है. प्राक्कलन के अनुसार सड़क मजबुतीकरण कार्य, आधा दर्जन स्थानों पर पुलिया निर्माण व नाली निर्माण कार्य कराया जाना है. लगभग एक साल तक निर्माण कार्य शुरू तक नहीं किया गया था. विभाग की सख्ती के बाद एक माह पहले निर्माण कार्य शुरू किया गया. ककरगढ़ ईदगाह के समीप नाली का निर्माण कराया जा रहा था. शुक्रवार को नाली निर्माण में बगैर जमीन मे सोलिंग व बालू डालें तथा कीचड़ साफ किए ही कीचड़ में पीसीसी ढलाई शुरू कर दिया गया तथा लगभग पचास फीट तक ढलाई भी कर दिया गया इसके बाद ग्रामीण भड़क गये तथा मिट्टी युक्त कंक्रीट मसाला बनाने, प्राक्कलन के अनुरूप कार्य नहीं करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने नाली निर्माण कार्य को रोक दिया व हंगामा करने लगे. सूचना आरईओ के सहायक अभियंता अखिलेश कुमार सिंह को मिली, सूचना के बाद विभाग के कनीय अभियंता मौके पर पहुंचे व निर्माणधीन नाली को उखाड़ते हुए जमीन में बालू डालने व सोलिंग के बाद नाली निर्माण करने का निर्देश दिए. मौके पर जेसीबी मशीन से नाली को तोड़ा गया. आरइओ के सहायक अभियंता अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि विभाग से संचालित किसी भी विकास कार्य में लापरवाही व कोताही सहन नहीं होगी. प्राक्कलन के अनुसार कार्य कराया जायेगा. नाली निर्माण को तोड़वाया गया है इसके बाद कनीय अभियंता की निगरानी में नाली निर्माण कार्य शुरू किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है