लोहरदगा़ जिला क्रिकेट एसोसिएशन की वार्षिक आम बैठक धीरज प्रसाद साहू की अध्यक्षता में हुई. इसमें सचिव आलोक राय ने आये हुए सभी मेंबरों का स्वागत किया. इसके उपरांत पिछले आम सभा की कार्रवाई को पारित किया गया. इस वर्ष की वार्षिक रिपोर्ट को सर्वसम्मति से पारित किया गया. आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया. जिसे भी सर्वसम्मति से पारित किया गया. अगले साल के लिए के पांड्या एंड कंपनी को अंकेक्षण का कार्य करने के लिए प्रस्ताव दिया गया. जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया. बैठक में लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के आजीवन सदस्य अशोक यादव को दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि लोहरदगा में क्रिकेट का भविष्य बहुत ही उज्जवल है और हम लोग लगातार प्रयासरत हैं कि इस स्टेडियम को भव्य रूप दिया जाये. यहां के खिलाड़ियों को उचित प्रशिक्षण देने के लिए उन्होंने स्कॉलरशिप की घोषणा की. मौके पर आजीवन सदस्य अब्दुल जब्बार ने कहा कि इस वर्ष जो शिवप्रसाद साहू मेमोरियल टी 20 टूर्नामेंट का आयोजन हुआ वह बहुत ही भव्य था और अगले साल हम लोग इसको और भव्य तरीके से आयोजित करेंगे. इसके लिए उन्होंने अध्यक्ष धीरज प्रसाद साहू की सराहना की. तत्पश्चात शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया. इसमें सीनियर टीम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज आशुतोष मिश्रा, सर्वश्रेष्ठ बॉलर आदित्य झा, अंडर-19 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी लक्ष्य कौशिक, जूनियर टीम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सुशांत कुमार साहू तथा श्रेष्ठ गेंदबाज अंश मिश्रा को पुरस्कृत किया गया. इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का पुरस्कार इशिका भगत को दिया गया. साथ ही रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी आशीष कुमार को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से मोमेंटो और शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. उन्होंने 47 मैच खेल कर 140 तथा छह वनडे मैच खेलकर आठ विकेट विकेट प्राप्त किये हैं. धन्यवाद ज्ञापन जिला क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष नेयाज मल्लिक ने किया. इस मौके पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष भास्कर दास गुप्ता, उपाध्यक्ष विशाल महेंद्रु, रथींद्रनाथ राय, किशोर वर्मा, सह सचिव प्रवीण प्रसाद, उपसचिव सतीश वर्मा तथा दुर्गा प्रजापति, कार्यकारिणी सदस्य मुकेश दुबे, प्रमोद वर्मा, रमेश साहू, आजीवन सदस्य संजय साहू, हर्षित साहू, रोहित साहू, नवीन गुप्ता, कुणाल गुप्ता, दुर्गेश साहू, अमित साहू, कुशल गुप्ता, दिलीप गुप्ता, विपिन गुप्ता, अब्दुल जब्बार, शकील अहमद, संदीप मिश्रा, आशीष कुमार, अमित कुमार, अभय वर्मा, जयदीप चौबे आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है